देश की लगभग हर ऑटो कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वर्जन वाहनों की लॉन्चिंग शुरू कर दी है. इसी के तहत अब टाटा मोटर्स Nexon EV लॉन्च की है. इस लॉन्चिंग के दौरान टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन के अलावा रतन टाटा भी मौजूद थे. यहां बता दें कि Nexon EV का अनावरण 19 दिसंबर, 2019 को किया गया था.
इस कार की शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये है जबकि टॉप वेरियंट में कीमत 15.99 लाख रुपये है. यहां बता दें कि Tata Nexon EV तीन वेरियंट ( XM, XZ+ और XZ+ LUX) में उपलब्ध होगी. यह कंपनी की पहली कार होगी जिसमें टाटा की जिपट्रॉन (Ziptron) टेक्नॉलाजी मिलेगी.