बॉलीवुड की मशहूर कपूर सिस्टर्स करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर आज तक कभी पर्दे पर साथ नजर नहीं आई हैं. पर शायद दोनों को साथ में देखने का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. जी हां, रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना और करिश्मा फिल्म जुबैदा के सीक्वल, रुतबा में नजर आएंगी.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक कपूर सिस्टर्स पहली बार करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म जुबैदा में एक साथ नजर आएंगी. इस फिल्म के राइटर खालिद मोहम्मद जुबैदा के सीक्वल की प्लानिंग कर रहे हैं. खालिद ने वेबसाइट के साथ हुई बातचीत में जुबैदा के सीक्वल रुतबा का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि जुबैदा का सीक्वल अभी बनने की प्रक्रिया में है.
इसके साथ वे एक उपन्यास 'इम्परफेक्ट प्रिंस' भी लिख रहे हैं जो कि जुबैदा के सीक्वल का इंट्रोडक्शन होगा. खालिद ने कहा- करीना और करिश्मा को रुतबा में देखना मेरी कल्पना होगी. इस कहानी के निर्देशन के लिए मैं एक ऐसा डायरेक्टर चाहूंगा जिससे मेरी भावनाएं मिलती जुलती हो.' फिल्म जुबैदा के डायरेक्टर श्याम बेनेगल की तारीफ करते हुए खालिद ने कहा- 'संस्कृति और परिवेश को समझने वाले कम ही लोग बचे हैं जो श्याम बेनेगल जैसे हों.'
व्हाइट बिकिनी में ईशा गुप्ता का ग्लैमरस लुक, सोशल मीडिया पर वायरल