महान रॉक बैंड Pink Floyd ने किया सीएए का विरोध, आमिर अजीज की पढ़ी कविता

दुनिया के सबसे महानतम रॉक बैंड्स में शुमार Pink Floyd के को-फाउंडर और गिटारिस्ट रॉजर वॉटर्स हाल ही में लंदन में एक इंवेट में मौजूद थे. वॉटर्स यहां विकिलीक्स के फाउंडर जूलियन एसांज की रिहाई की डिमांड करने आए थे. उन्होंने इस दौरान भारत में एंटी सीएए प्रोटेस्ट्स को लेकर बात की. उन्होंने कवि आमिर अजीज की कविता 'सब याद रखा जाएगा' के कुछ हिस्से को इंग्लिश वर्जन में सुनाया और भारत में चल रहे प्रोटेस्ट्स को लेकर अपना समर्थन भी दिया.


Pink floyd के सदस्य ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को बताया फासीवादी


वॉटर्स ने कविता सुनाने से पहले आमिर अजीज को इंट्रोड्यूस किया और उन्हें दिल्ली का एक युवा कवि और एक्टिविस्ट बताया. उन्होंने कहा कि आमिर फासीवादी और जातिवाद फैलाने वाले नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं. इस कविता के कुछ हिस्से को इंग्लिश में पढ़ने के बाद वॉटर्स आमिर की राइटिंग से काफी इंप्रेस नजर आए और उन्होंने कहा कि इस बच्चे का भविष्य उज्ज्वल है. पटना में पैदा होने वाले और सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर चुके आमिर अजीज एक राइटर और म्यूजिशियन हैं. वे अपने प्रोटेस्ट्स सॉन्ग अच्छे दिन ब्लूज के बाद काफी चर्चा में आए थे.









Samiran Mishra@scoutdesk



 




 

Roger Waters of Pink Floyd reads Aamir Aziz's 'Sab Yaad Rakha Jayega' and slays Narendra Modi.








 


Embedded video










 


13.6K people are talking about this


 






 



 




वॉटर्स ने इस कविता को भारत की आत्मा से आती आवाज बताया है. 16 फरवरी को मुंबई में 'इंडिया, माय वेलेंटाइन’ कार्यक्रम में, आमिर अजीज ने अपनी इस कविता “सब याद रखा जाएगा...सब कुछ याद रखा जाएगा” की सशक्त प्रस्तुति दी थी. बता दें कि वॉटर्स अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आलोचक रहे हैं और वे पिछले कुछ सालों में काफी पॉलिटिकल हुए हैं. साल 1965 में बनने वाले लंदन के इस साइकेडेलिक रॉक बैंड को दुनिया के सबसे प्रभावशाली रॉक बैंड में शुमार किया जाता है.



 



गौरतलब है कि साल 2013 तक इस बैंड की 250 मिलियन कॉपीज बिक चुकी थीं और 'डार्क साइड ऑफ दि मून' और 'दि वॉल' जैसी एलब्म्स को दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली एल्बम के तौर पर शुमार किया जाता है. भारत में भी पिछले कई सालों से अपर मिडिल क्लास पीढ़ियां पिंक फ्लॉयड के गाने सुनते हुए ही बड़ी हुई है.